उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में 10 सितम्बर को होंगे कैंपस इंटरव्यू
बिलासपुर । जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि एसबीआई. इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड, घुमारवीं द्वारा डेवलपमंेट मैनेजर के 5 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 10 सितम्बर को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में प्रातः 10ः30 से एसबीआई. इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड, घुमारवीं द्वारा डेवलपमंेट मैनेजर के 5 पदों हेतु कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सामान्य श्रेणी में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन तथा भूतपूर्वक सैनिक बाहरवीं पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सफल उम्मीदवार को वार्षिक सीटीसी 3 लाख रुपये से उपर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी में 40 आयु वर्ग तक के पुरुष व महिला व भूतपूर्वक सैनिक 45 वर्ष तक आयु वर्ग के उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 10 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.