जिला में बारिश से लगभग 117 करोड़ का नुकसान, डीसी बोले बंद सड़कों और प्रभावित पेयजल योजनाओं को शीघ्र किया जाएगा बहाल
बिलासपुर । उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि भारी बारिश से जिले को अब तक लगभग 117 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। इनमें लोक निर्माण विभाग को लगभग 85 करोड़, जलशक्ति विभाग को 24 करोड़, शिक्षा विभाग को 2 करोड़ 12 लाख, नगर परिषदों एवं नगर पंचायतों को 2 करोड़ 68 लाख, बिजली बोर्ड को 10 लाख और पशुपालन विभाग को लगभग 6 लाख रूपए का नुकसान शामिल है।
उन्होंने कहा कि बरसात के कारण जिले में लोक निर्माण विभाग की 5 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं, जबकि जलशक्ति विभाग की 5 से अधिक पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। बिजली बोर्ड को भी पोल गिरने से नुकसान झेलना पड़ा है।
उपायुक्त ने बताया कि लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बंद सड़कों और प्रभावित पेयजल आपूर्ति योजनाओं को शीघ्र बहाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि विभागीय टीमें युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं।
राहुल कुमार ने जिलावासियों से अपील की कि भारी बरसात के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों से दूर रहें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने लोगों से जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में लोग जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दूरभाष नंबर पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.