ई-कल्याण मोबाइल एप पर सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों का होगा सत्यापन
बिलासपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने ई-कल्याण मोबाइल एप के माध्यम से विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का सत्यापन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से आरम्भ कर दिया है। यह सुनिश्चित करने के लिए सत्यापन अभियान प्रारम्भ किया है कि कोई भी पात्र व्यक्ति एक साथ एक से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ न ले सके।
जिला कल्याण अधिकारी बिलासपुर रमेश बंसल ने बताया कि वर्तमान में जिला के 49,179 पेंशनधारी वृद्धावस्था, विधवा/परित्यक्ता/एकल नारी, विकलांग, कुष्ठ रोगी, ट्रांसजेंडर आदि विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इन सभी का सत्यापन 31 अगस्त, 2025 तक अनिवार्य रूप से किया जाना है।
उन्होंने जानकारी दी कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लाभार्थियों का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के समय लाभार्थी को आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र एवं डाक घर/बैंक खाता संख्या जिसमें पेंशन प्राप्त होती है उसे प्रस्तुत करना होगा। साथ ही पेंशनधारियों के आधार को उनकी पेंशन से जोड़ा जाएगा।
जिला कल्याण अधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों से अपील की है कि वे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर समय पर सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.