राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का एडीएम ने लिया जायजा
सरकाघाट में कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सरकाघाट
राज्य स्तरीय 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को एडीएम मंडी डॉ. मदन लाल ने सरकाघाट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान पवन ठाकुर भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने अधिकारियों से तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली और मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि समारोह को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
डॉ. मदन लाल ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह के आयोजन के लिए प्रशासन बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी तैयारियों को तय समय में पूरा करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.