जिला में आयोजित होगी चुनाव पाठशाला और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब कार्यक्रम – जिला निर्वाचन अधिकारी

शिमला ।

 
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला में मतदाताओं में जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से चुनाव पाठशाला और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी। इस संदर्भ में उन्होंने जिला के सभी उपमंडलाधिकारी सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सभी मतदान केंद्रों पर ‘चुनाव पाठशाला’ और तृतीय शनिवार को सभी शिक्षण संस्थानों में ‘इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब’ की गतिविधियां अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएंगी। यह पहल मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है, वह स्वयं भी कुछ शिक्षण संस्थानों का दौरा कर इन गतिविधियों का अवलोकन करेंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला ने संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार (निर्वाचन), निर्वाचन कानूनगो को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन को सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त, जिला निर्वाचन कार्यालय ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, उच्च शिक्षा उपनिदेशक तथा सभी आईटीआई संस्थानों के प्राचार्यों को भी निर्देशित किया है कि वह अपने संस्थानों में कार्यरत  इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब इकाइयों के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित करें। यह पहल मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने, युवा वर्ग को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने और लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.