सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने सरकार की योजनाओं से किया जागरूक

शिमला।  
प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक व गीत- संगीत के माध्यम से लोगांे को जागरूक किया।
इस कड़ी में आज भगवती सांस्कृतिक मंडल शंठा के कलाकारों द्वारा खारू व राऊतन, जयश्वरी लोक नृत्य कला मंच के कलाकारों द्वारा आज सैंज व बगैण, वन्दना कला रंगमंच के कलाकारों द्वारा दरभोग व सतलाई, हिमाचल कला मंच सरोग के कलाकारों द्वारा टियाली व धरेच, शिव कल्चरल ट्रुप हलोग (धामी) के कलाकारों द्वारा शकरोड़ी व चाबा में लोगों को नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से जागरूक किया।
कलाकारों ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना आरम्भ की गई है, जिसमें पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जा रहे है। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेज़ी मीडियम शुरू किया गया है। कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से बताया कि वर्तमान सरकार ने विधवा, बेसहारा, एकल महिलाओं और विकलांग माता-पिता के बच्चों को मुफ्त शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए वित्तीय सहायता का प्रावधान किया है।
कलाकारों ने नशे के दुष्प्रभावों और इससे बचाव के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने का आग्रह भी किया।
कलाकारों ने लोगों से राज्य सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने और अपने आसपास के लोगों को योजनाओं की जानकारी देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर दरभोग के प्रधान जोगिन्द्र ठाकुर, चाबा के प्रधान सुदेश कुमार, राऊतन के उप-प्रधान लोकेन्द्र शर्मा, बगैण की प्रधान मीरा वर्मा, टियाली के उप-प्रधान नारायण सिंह, धरेच के प्रधान हेत राम] सतलाई की प्रधान रंजना कमल व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.