किंन्नौर जिला प्रशासन ने सेब सीजन की शुरुआत के साथ ही वाहनों और बक्सों के प्रबंधन के लिए हिमसेव ऐप/पोर्टल का उपयोग करने का लिया निर्णय

रिकांग पिओ
किंन्नौर जिला प्रशासन ने सेब सीजन की शुरुआत के साथ ही वाहनों और बक्सों के प्रबंधन के लिए हिमसेव ऐप/पोर्टल का उपयोग करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी  डिजिटल प्रौद्योगिकी और शासन विभाग की ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शबनम मेहता ने दी । उन्होंने पुलिस और बागवानी विभाग के अधिकारियों को इस ऐप के उपयोग के लिए प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने बताया कि इस ऐप का उपयोग सेब की आवाजाही पर नजर रखकर चोरी, धोखाधड़ी आदि के मामलों को कम  करने में सहायक होगा। उन्होंने बताया कि इस एप के का उपयोग करने से जिले भर में विभिन्न नियंत्रण कक्षों/बैरियरों पर ट्रकों की आवाजाही को ट्रैक किया जा सकता है तथा सेब उत्पादन का अनुमान लगाया जा सकता है और सेब सीजन के दौरान इसकी आवाजाही की निगरानी रखने में आसानी होगी ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.