अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा प्रवेश पत्र जारी

सोलन।   सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर ज़िला के उन उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं जिन्होंने अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा को उतीर्ण की है। यह जानकारी सेना भर्ती अधिकारी कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने दी।
भर्ती निदेशक ने कहा कि योग्य उम्मीदवार सेना की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in  से शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अग्निवीर रैली शिमला ज़िला के रामपुर बुशहर स्थित पृथ्वी मिलिट्री स्टेशन अवरपट्टी में 03 सितम्बर से 09 सितम्बर, 2024 के मध्य आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को शारीरिक परीक्षण में 1600 मीटर या 1.6 किलोमीटर दौड़ को अधिकतम 05 मिनट 45 सैकेंड पूरा करना होगा। उन्हें न्यूनतम 06 तथा अधिकतम 10 चिन-अप करने होंगे, 09 फीट खाई पर जम्प करना होगा तथा जिग-जैग बैलेंस दिखाना होगा।
कर्नल पुष्विंदर कौर ने कहा कि उम्मीदवार अपने 10वीं, 12वीं, हिमाचली प्रमाण पत्र, डोगरा अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, भर्ती अधिसूचना के अनुसार शपथ पत्र, 20 रंगीन नेवी ब्लू बैकग्राउंड की पासपोर्ट फोटोग्राफ, अविवाहित प्रमाण पत्र, तकनीकी शिक्षा (एनआईईएलआईटी या आईटीआई), एन.सी.सी. व वास्तविक खेल प्रमाण पत्र, पूर्व सैनिक प्रमाण पत्र या डिस्चार्ज बुक लाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि यदि उम्मीदवार को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आती है तो वह सेना भर्ती कार्यालय शिमला से संपर्क कर सकते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.