जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल में कक्षा छठी में प्रवेश हेतु 30 नवम्बर तक कर सकते ऑनलाईन आवेदन

कुल्लू। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल राजेश कुमार ने जिला कुल्लू के सभी अभिभावकों को सूचित किया है कि जिनके बच्चे कक्षा पांचवीं  में अध्ययनरत हैं, वे अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल में कक्षा छठी में अपने बच्चों का ऑनलाईन आवेदन नवोदय विद्यालय की वैबसाईट व वैब लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।
     उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2021  है तथा परीक्षा 30 अप्रैल, 2022 को कुल्लू जिला के अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जवाहन नवोदय विद्यालय कुल्लू के कार्यालय के मोबाईल नम्बर 94185-38510 पर किसी भी कार्यदिवस में संपर्क किया जा सकता है।
                -0-  

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.