नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए उप-चुनाव का परिणाम घोषित
सोलन। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने आज यहां बताया कि नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए उप-चुनावों की मतगणना आज राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में संपन्न हुई।
इस उपचुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरदीप सिंह बाबा को विजयी घोषित किया गया है। उन्हें कुल 34608 मत प्राप्त हुए। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के.एल. ठाकुर को 25618 मत, स्वाभिमान पार्टी के डॉ. के.एल. शर्मा को 492 मत, आजाद उम्मीदवार हरप्रीत सैणी को 13025 मत व विजय सिंह को 353 मत प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त 446 मत नोटा को प्राप्त हुए।
उन्होंने मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए सभी मतदाताओं तथा मतदान कर्मियों व आम लोगों का आभार व्यक्त किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.