नाहन में 25 जून को कैंपस इंटरव्यू होगा आयोजित

नाहन । मैसर्ज वरव बायोजेनेसिस प्राइवेट लिमिटेड कालाअंब, सिरमौर में 12 पदों को भरने के लिए 25 जून 2024 को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने देते हुए बताया कि कंपनी में एचवीएसी टेक्नीशियन, ऑपरेटर ब्लिस्टर एएलयू, प्रोडक्शन ऑफिसर, एनालिटिकल ऑफिसर, कंप्रैशन ऑपरेटर के पदों को भरा जा रहा है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, बी फार्मा व आईटीआई निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कापी तथा अनुभव प्रमाण पत्र लेकर 25 जून को प्रातः 10 बजे नाहन रोजगार कार्यालय में पहुंच कर इस मौके का लाभ उठाएं।
उन्होंने बताया कि  eemis.nic.in  पोर्टल पर इच्छुक आवेदक  Online     तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के  Online     पंजीकरण हेतु पोर्टल पर Tutorial Video  भी डला हुआ है। जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण Online  के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.