एसडीएम की अध्यक्षता में जुब्बल में माॅकड्रिल की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित
शिमला ।
उपमंडलाधिकारी जुब्बल राजीव सांख्यान की अध्यक्षता मंे आज जुब्बल में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला द्वारा आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल के मद्देनजर बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान राजीव सांख्यान ने बताया कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य को भूस्खलन जैसी परिस्थिति में बचाव एवं सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए, इस संबंध में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि वास्तविक स्थिति में कम से कम जानमाल का नुक्सान हो। इसलिए आपदा से पहले माॅकड्रिल करवाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल जुब्बल बाजार को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले पुल के पास होगी।
उपमंडलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित स्थान पर समय अनुसार उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर पुलिस, गृह रक्षा, स्वास्थ्य सहित संबंधित विभागों के अतिरिक्त अन्य सभी विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.