रिटर्निंग अधिकारी एवं एसपी ने भारत निर्वाचन आयोग को दी मतगणना संबंधी तैयारियों की जानकारी
शिमला
लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत मतगणना संबंधी तैयारियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित वीडियो काॅन्फ्रेंस में रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप तथा पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी उपस्थित रहे, जिसकी अध्यक्षता उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू ने की।
रिटर्निंग अधिकारी ने 4-शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र में मतगणना संबंधी तैयारियों का विस्तृत जानकारी उप निर्वाचन आयुक्त को दी। उन्होंने कहा कि शिमला लोकसभा चुनाव की मतगणना संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला लोकसभा के अंतर्गत तीन जिलों में मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना केन्द्र स्थापित किए गए हैं तथा 4-शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र के पोस्टल बैलट की गिनती शिमला स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर शिमला में की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त लोकसभा चुनाव क्षेत्र में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग भी की जाएगी ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पूर्ण हो सके। इसके साथ-साथ संवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिए माइक्रो आॅब्ज़र्वर की भी तैनाती की जा चुकी है।
पुलिस अधीक्षक शिमला ने इस अवसर पर जिला शिमला में चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत जिला में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा चुकी है ताकि इस दौरान कानून एवं व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि अंतर्राज्यीय सीमाओं पर तैनात पुलिस के जवानों द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है तथा मतगणना के दिन भी सुरक्षा के लिहाज़ से अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की जाएगी।
रिटर्निंग अधिकारी एवं पुलिस अधीशक शिमला ने जानकारी देते हुए बताया कि संसदीय क्षेत्र के तहत जिला सिरमौर एवं जिला सोलन के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ भी समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है ताकि लोकसभा चुनाव का सफल समापन हो सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) ज्योति राणा एवं तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.