मतदान बढ़ाने के लिए जिला में स्वीप गतिविधियों का आयोजन
शिमला
लोकसभा चुनाव 2024 में बुजुर्गों, महिलाओं तथा युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आज इंडोर स्टेडियम रोहडू में खेल गतिविधि का आयोजन किया गया। खेल गतिविधि के माध्यम से युवक-युवतियों ने 1 जून, 2024 को आवश्यक रूप से मतदान करने का संदेश दिया।
यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से सभी स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को चुनाव संबंधी शपथ दिवलाई जा रही है। इसी कड़ी में आज ठियोग खण्ड की ग्राम पंचायत भराना, टियाली, बनी, बागड़ी, मुंडू, रौनी मतियाना, धगाली, घूंड, बगैन, सरैन, देहना, धर्मपुर, मखड़ोल, बराड़ा, सतोग, नहोल, मतियाना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जैस, मजार, चियोग, सैंज, कलजार मतियाना, शड़ी मतियाना में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार, नारकंडा खण्ड की ग्राम पंचायत बराड़ी, कुमारसैन, मनासु, कोटगढ़, मैलन, भूटी, जार, युवक मण्डल शलोटा, जुब्बल खण्ड की ग्राम पंचायत नकराड़ी, सरोट, कोटखाई, छौहारा खण्ड की ग्राम पंचायत टोडसा, खशधार, जांगला, रनोल, रोहडू खण्ड की ग्राम पंचायत भमनोली, हंसटाड़ी, रामपुर खण्ड के शिकारी काली ग्राम संगठन डंसा, भीमा काली ग्राम संगठन सराहं तथा ननखड़ी खण्ड की ग्राम पंचायत खोलीघाट व करांगला में बच्चों, युवकों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शपथ दिलाई गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.