हमीरपुर रैपिड एंटीजन टेस्ट में 39 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर 22 सितंबर। जिला में बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 39 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हंै। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 1273 सैंपल लिए गए, जिनमें से 39 पॉजीटिव निकले।
कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से ऐहतियात बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे लक्षण सामने आने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करके अपना टेस्ट करवाएं तथा रिपोर्ट आने तक आपने आपको आइसोलेट रखें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
-0-
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.