मुख्यमंत्री 07 अक्टूबर को करेंगे विज्ञान अध्ययन एवं सृजन केन्द्र का उद्घाटन
उन्होंने कहा कि इस केन्द्र को बनाने का मुख्य उद्देश्य स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना हैं। यह केन्द्र उन बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी है जो दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में विद्या ग्रहण कर रहे हैं क्योंकि यहां पर आने से बच्चे विभिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडलों को देखकर आसानी से विज्ञान के सिद्धांत को सरल रूप से सीखेंगे। इस केन्द्र में कई प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनी में तथा क्रियाशील मॉडल हैं। इस केन्द्र के चारों तरफ बच्चे जैव विविधता तथा प्रकृति का अलग से आनंद उठा सकते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.