Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
शिमला। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला के सचिव विकास गुप्ता ने ये बताया कि माननीय उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश के न्यायाधीश व कार्यकारी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण तरलोक सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला द्वारा समूचे शिमला जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 1 से 4 जून, 2023 तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है व 5 जून, 2023 को सामुदायिक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
विकास गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत, महिला मण्डल, युवक मण्डल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह, गैर सरकारी संस्थाओं इत्यादि को जोड़ा गया हैबड़े पैमाने पर इनके लिये स्वच्छता संबंधी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है व दिनांक 05 जून को इन सभी की सहायता से एक सामुदायिक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, जिसका शुभारंभ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय न्यायाधीश श्री तरलोक सिंह चौहान जी करेंगें, जिसके बाद पंचायत घरों, समुदायिक भवनों, महिला मण्डल एवं युवक मण्डल भवनों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, वरिष्ठ नागरिक केन्द्रों, मन्दिरों, खेल मैदानों, सड़कों, कुयें, तालाब, नालों इत्यादि की सफाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि उपमंडल दंडाधिकारी कार्यालय रोहड़ू, खंड विकास अधिकारी कार्यालय छोहारा, खंड विकास अधिकारी कार्यालय जुब्बल, खंड विकास अधिकारी कार्यालय बसंतपुर, उपमंडल दंडाधिकारी कार्यालय ठियोग, ग्राम पंचायत थारी खंड टूटू, ग्राम पंचायत बल्देयां मशोबरा, खंड विकास अधिकारी कार्यालय चौपाल, ग्राम पंचायत टिक्कर खंड रोहड़ू और ग्राम पंचायत बाग डोमेहर खंड कोटखाई में ऑनलाइन माध्यम से इस अभियान का शुभारम्भ किया जायेगा।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस स्वच्छता अभियान में जुड़ने की अपील की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.