सिक्योरिटी गार्ड के 350 पद के लिए साक्षातकार

धर्मशाला । क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि इवान सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जिला कांगड़ा से महिला व पुरुष श्रेणी के 350 पद सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाइजर के भरे जाने हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ 26 मई 2023 को उप रोजगार कार्यालय बैजनाथ, 27 मई 2023 को उप रोजगार कार्यालय लंबागांव और 28 मई 2023 को उप रोजगार कार्यालय ज्वालामुखी में सुबह 10ः30 बजे साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं दिया जाएगा।
यह रहेगी योग्यता
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक और आयु सीमा 20 से 38 वर्ष रखी गई है। उक्त पदो ंके लिए पुरुषों के लिए लंबाई 5 फुट 7 इंच और वजन 60 किलोग्राम से अधिक व महिला आवेदकों के लिए लंबाई 5 फुट 3 इंच और न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम रखा गया है।
12 हजार से 22 हजार होगा वेतन
अक्षय कुमार ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 12000 से 22000 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ईएसआई, ईपीएफ और रहने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यस्थल हिमाचल, पंजाब व हरियाणा रहेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.