“तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान” और “तंबाकू मुक्त पंचायत” बनाने हेतु कार्यशाला का किया आयोजन।
रिकांगपिओ। विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सुनील कुमार रैना, डॉ राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, टांडा के मार्गदर्शन में सेंटर फॉर एडवांसिंग टोबैको कंट्रोल (कैच) ने आज “तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों” और “तंबाकू मुक्त पंचायत” पर चर्चा हेतु किन्नौर के तीनो ब्लॉको के प्रधानाध्यापकों के लिए शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में तथा बीडीओ ऑफिस कल्पा में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कैच, डॉ राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, टांडा के परियोजना समन्यवक डॉ साक्षी सुपेहिया ने आए प्रतिभागियों का स्वागत किया साथ ही कैच और उसके तहत की गई पहलों का परिचय दिया। उन्होंने ई-सिगरेट्स और WHO FCTC 5.3 आर्टिक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला कॉर्डिनेटर कैच डॉ ऐश्वर्या ने तम्बाकू के दुषप्रभाव, COTPA वर्गों, तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों व तम्बाकू मुक्त पंचायत का लक्ष्य प्राप्त करने के दिशा-निर्देशों पर प्रस्तुति दी। डी0पी0ओ0 कम प्रिंसिपल, (डाईट) कुलदीप नेगी, तथा, बीडीओ कल्पा ए पी नेगी ने सभी प्रतिभागियों का विशेष आभार व्यक्त किया तथा उन्हें तंबाकू मुक्त किन्नौर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कैच टीम ने सभी प्रतिभागियों को तंबाकू मुक्त साइन बोर्ड बांटे तथा तबाकू मुक्त समाज के निर्माण हेतु शपथ दिलाई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.