भ्याड़ में युवाओं को सिखाए लीडरशिप के गुर

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने आयोजित किया पांच दिवसीय शिविर

हमीरपुर । युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने विकास खंड भोरंज के गांव भ्याड़ में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया, जिसमें 40 युवाओं ने भाग लिया।
शिविर के समापन अवसर पर भोरंज के बीडीओ मयंक शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा युवाओंं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही समाज को नई दिशा दे सकती है। शिविर के आयोजन के लिए युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की सराहना करते हुए मयंक शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं तथा उनमें नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं। इससे वे देश एवं समाज के लिए बेहतर योगदान देने में सक्षम होते हैं।
इससे पहले जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा पांच दिवसीय शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर का शुभारंभ 24 फरवरी को नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर ने किया था।
शिविर के समापन अवसर पर स्थानीय मंदिर कमेटी के प्रधान योगराज शर्मा, अमरजीत शर्मा, महंत सरताज गिरि महाराज, कला मंच भ्याड़ के प्रधान सुशील शर्मा, सचिव राजकुमार, रमेश रांगड़ा, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के युवा संयोजक विवेक शर्मा, कार्यालय सहायक घनश्याम, प्रशिक्षक तवी चौहान, विक्रम, राजेंद्र कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.