JOA Post Code 817 की टंकण परीक्षा स्थगित

शिमला। प्रदेश उच्च न्यायालय  में स्टे केस के चलते कनिष्ठ कार्यालय सहायक  पोस्ट कोड 817 की टंकण परीक्षा दूसरी बार  स्थगित हो गई है। 08 सितंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई के चलते नौ से 12 सितंबर तक प्रस्तावित टंकण परीक्षा को आयोग के स्थगित कर दिया है। जबकि आठ सितंबर तक के शेड्यूल को पहले ही स्थगित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि कोर्ट में स्टे के कारण यह टंकण परीक्षा स्थगित की गई है।