सोलन। सोलन जिला में 03 नए मतदान केन्द्र अनुमोदित किए गए हैं। यह निर्णय जिला के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहमति के उपरान्त लिया गया है। यह जानकारी आज यहां मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने दी।
कृतिका कुल्हरी ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श के उपरान्त 52-दून विधानसभा क्षेत्र में 01 तथा 54-कसौली (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में 02 नए मतदान केन्द्र सृजित करने का अनुमोदन किया गया है।
उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 91-मंधाला-1 के गांव जोहड़ापुर तथा सैंसीवाला के मतदाताओं की सुविधा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला सैंसीवाला में 423 मतदाताओं के लिए नए मतदान केन्द्र 91-क सैंसीवाला का अनुमोदन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 35-धर्मपुर-2 के गांव राडोपेड तथा 86-धार के गांव मातला के मतदाताओं की सुविधा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला राडोपेड में 361 मतदाताओं के लिए नए मतदान केन्द्र 35-क-राडोपेड का अनुमोदन किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 97-नेरीकलां के गांव ओडर, हलदा, जगिरिया, महियूंण व सनोग के मतदाताओं की सुविधा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जगिरिया में 269 मतदाताओं के लिए नए मतदान केन्द्र 97-क जगिरिया का अनुमोदन किया गया है।
कृतिका कुल्हरी ने कहा कि 03 नए मतदान केन्द्रों के अनुमोदन से सोलन जिला में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 576 हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 91-मंधाला-1 के गांव जोहड़ापुर तथा सैंसीवाला के मतदाताओं की सुविधा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला सैंसीवाला में 423 मतदाताओं के लिए नए मतदान केन्द्र 91-क सैंसीवाला का अनुमोदन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 35-धर्मपुर-2 के गांव राडोपेड तथा 86-धार के गांव मातला के मतदाताओं की सुविधा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला राडोपेड में 361 मतदाताओं के लिए नए मतदान केन्द्र 35-क-राडोपेड का अनुमोदन किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 97-नेरीकलां के गांव ओडर, हलदा, जगिरिया, महियूंण व सनोग के मतदाताओं की सुविधा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जगिरिया में 269 मतदाताओं के लिए नए मतदान केन्द्र 97-क जगिरिया का अनुमोदन किया गया है।
कृतिका कुल्हरी ने कहा कि 03 नए मतदान केन्द्रों के अनुमोदन से सोलन जिला में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 576 हो जाएगी।
सोलन विधानसभा क्षेत्र में 01 मतदान केन्द्र को स्थानांतरित करने का निर्णय भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि सोलन विधानसभा क्षेत्र में सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन के कार्यालय में स्थित मतदान केन्द्र 84-सोलन वार्ड नम्बर-8 (1) को इस कार्यालय के स्थानांतरण के कारण सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन में स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है।