सोलन
नाबार्ड द्वारा गत दिवस सोलन ज़िला के धर्मपुर विकास खण्ड के तहत चामियां गांव में 44वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक अशोक चौहान ने की।
अशोक चौहान ने कहा कि नाबार्ड का उद्देश्य कृषि व कृषितर क्षेत्र की गतिविधियां, ग्रामीण कुटीर उद्यमों का विकास, ग्रामीण शिल्प जैसी गतिविधियों को पोषित करना है। नाबार्ड ग्रामीण समाज की समृद्धि तथा किसानों व महिलाओं की आय में बढ़ौतरी करने में अहम भूमिका निभाता हैं।
उन्होंने इस अवसर पर सोलन ज़िला में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे जीवा, जलागम, कृषक उत्पादक संगठन इत्यादि की जानकारी दी।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 90 से अधिक विविध प्रजाति वाले वृक्ष रोपित किए गए।
इस अवसर पर सहकारिता साक्षरता शिविर भी आयोजित किया गया। ज़िला में अब तक सहकारिता साक्षरता प्रसार के उद्देश्य से 05 शिविर आयोजित किए गए हैं।
इस दौरान चामियां बहुद्देशीय सहकारी सभा सीमित द्वारा की जा रही विविध गतिविधियों जैसे गौशाला, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट इत्यादि का अवलोकन तथा पैक्स कम्प्युटराइज़ेशन परियोजना के अंतर्गत कार्याें की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
सहकारी सभाएं पंजीयक गिरीश नड्डा, चामियां बहुद्देशीय सहकारी सभा के सदस्य, नाबार्ड के अधिकारी व कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।