मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण के सम्बंध में बीएलओ एवं सुपरवाइजर को प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिशा निर्देश ज़ारी किये गए – सुमित खिमटा

जिला निर्वाचन अधिकारी ( उपायुक्त ), लाहौल एवं स्पीति।

केलांग ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ( उपायुक्त ), लाहौल एवं स्पीति , केलंग के दिशा निर्देशानुसार आज 12अगस्त, 2022 को 16/08/2022 से शुरु होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबध में लाहौल क्षेत्र के 63 बीएलओ और सुपरवाइजर का एक दिवसीय पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन जिला परिषद भवन के समेलन कक्ष किया गया।
ये सभी दिशानिर्देश आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 , अहर्ता तिथि 1/10/2022 जो कि 16/08/2022 से शुरु होने जा रहा है , के संबध में जारी किए गए ।

इस मौके पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी , श्रीमति प्रिया नागटा , निर्वाचन कानूनगो, सहायक प्रोग्रामर द्वारा बीएलओ को विशेष दिशा निर्देश दिए गए । सभी बीएलओ को अपने अपने पोलिंग बूथों पर मतदाता सूची निशुल्क प्रकाशित करने के निर्देश दिए गए । और सभी मतदाताओं से अपील की गई कि वे आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सुची में अपना नाम जांच लें, जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, वे फार्म 6 भर कर अपना नाम बूथ स्तर अधिकारी के माध्यम से पंजीकृत कर सकते हैं, और जिनके नाम या पता इत्यादि ममें कोई त्रुटि है तो वे फार्म 8 भर कर उसे ठीक कर सकते हैं , मृत्यु , दोहरा पंजिकरण , सथांतरण के कारण विलोपन के लिए फार्म 7 भर कर विलोपन कर सकते हैं ।
साथ ही साथ ये ध्यान देने को कहा गया की विधान सभा निर्वाचन के लिए मतदाता सूची , पंचायत निर्वाचन की सूची से अलग है , अतः सभी लोग ये ध्यान रखें कि उनका नाम विधान सभा की सूची में शामिल हो ।
साथ ही साथ सभी लोग ऑनलाइन VHA, NVSP एवं बीएलओ के माध्यम से फार्म 6 Bभर कर अपना वोटर कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक करवाएं , ताकि मतदाता सूची त्रुटिहीन बनी रहे।