कार्टन में 6 प्रतिशत जीएसटी घटाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त

कुल्लू । मनाली फलोत्पादक संघ के अध्यक्ष व समस्त पदाधिकारियों ने कार्टन में 6 फीसदी जीएसटी घटाने के लिये मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताया है। एक वक्तव्य में फलोत्पादक संघ के अध्यक्ष महेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि जीएसटी का निर्णय राज्य सरकार के स्तर पर नहीं लिया जाता है। इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने 6 प्रतिशत जीएसटी का खर्च स्वयं वहन करने का निर्णय लिया है जो ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से बागवानों को बड़ी राहत मिली है।
उपाध्याय ने कहा कि सेब का प्रदेश की आर्थिकी में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये का योगदान है और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इसके विपणन को लेकर हमेशा से ही संवेदनशील रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेब उत्पादकों की समस्याओं का समाधान करने के लिये यहां स्थानीय स्तर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर समय-समय पर फलोत्पादकों के साथ बैठकें करके उनकी समस्याओं का समाधान करने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोविंद ठाकुर के प्रयासों से ही आगामी 24 जुलाई को बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर फलोत्पादकों के साथ बैठक करने के लिये कुल्लू आ रहे हैं। उन्होंनें कहा कि इस बैठक से पहले गोविंद ठाकुर ने उपायुक्त को फलोत्पादकों के साथ 22 तारीख को बैठक करने को कहा है।