अरुण गोस्वामी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 लाख रुपये का चैक भेंट किया

शिमला

मां बगलामुखी देवी ट्रस्ट बनखंडी, देहरा, जिला कांगड़ा के अरुण गोस्वामी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को आज यहां 11 लाख रुपये का चैक भेंट किया। उन्होंने इस कोष में एक लाख रुपये का व्यक्गित अंशदान भी दिया।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के अंशदान जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने में मददगार साबित होते हैं। उन्होंने समाज के संपन्न वर्गों से इस कोष में उदारतापूर्वक अंशदान देने का आग्रह किया है।