18 से 20 जुलाई तक रोजगार कार्यालय नवनिर्मित भवन में तबदील

मंडी । क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने सूचित किया है कि 18 से 20 जुलाई, 2022 तक क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, मंडी नव निर्मित भवन में तबदील किया जा रहा है, जिस कारण इस अवधि में कार्यालय का कार्य प्रभावित रहेगा ।
उन्होंने  क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी में आने वाले आवेदकों से आग्रह किया कि वे इस अवधि में अति आवश्यक कार्य होने पर ही कार्यालय आएं, अन्यथा 20 जुलाई के बाद किसी भी कार्य दिवस में अपने कार्य के लिए कार्यालय आ सकते हैं ।