राज्यपाल से हैमिल्टन वेस्ट के सांसद ने भेंट की

शिमला। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से आज राजभवन में हैमिल्टन वेस्ट के सांसद डॉ. गौरव शर्मा ने भेंट की। उनके साथ भारत में न्यूजीलैंड के उच्चायोग के द्वितीय सचिव लुइस ओ ब्रायन भी थे।
यह एक शिष्टाचार भेंट थी।