ऊना । उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को ऊना जिले में हाल ही में भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए पंडोगा पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ स्थल का जायज़ा लिया और मरम्मत कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुल की मरम्मत कार्य को त्वरित गति और उच्च गुणवत्ता के साथ युद्धस्तर पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्र की प्रमुख जीवनरेखा है और इसके संचालन में किसी प्रकार की ढिलाई या विलंब स्वीकार्य नहीं होगा।
उन्होंने संबंधित विभागों को सभी आवश्यक मशीनरी, सामग्री व जनशक्ति की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करने के निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है और पंडोगा पुल की शीघ्र बहाली सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत राणा, अशोक ठाकुर, तथा लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।