पी.जी.डी.सी.ए. तथा डी.सी.ए के कोर्स की कक्षाएं 1 दिसम्बर से होगी शुरू – उर्मिल पटियाल  

बिलासपुर 22 नवम्बर – जिला कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल ने बताया कि कम्पयूटर एप्लीकेशन व समवर्गी क्रिया-कलापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, विधवा, एकल नारी व विशेष रुप से सक्षम के उम्मीदवारों के लिए पी.जी.डी.सी.ए. तथा डी.सी.ए के एक वर्ष के कोर्स की कक्षाएं 1 दिसम्बर से शुरू की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने कार्यालय में आवेदन किया था तथा काउंसलिंग में भाग लिया था, वे जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में 3 दिन के भीतर रिपोर्ट करें ताकि उनकी कक्षाएं सुचारु रुप से चलाने हेतु आगे की प्रक्रिया अमल में लाई जा सके।
.0.