मीडिया सेंटर से डीपीआरओ करेंगे मतगणना की सूचना का प्रसारण

कुल्लू 30 अक्तूबर । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने एक आदेश जारी करते हुए जिला लोक संपर्क अधिकारी प्रेम ठाकुर को मीडिया सेंटर से मतगणना प्रसारण के लिए नियुक्त किया है। मीडिया सेंटर की स्थापना राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू के कला संकाय खंड पहली मंजिल के कमरा नंबर 101 में की गई है।

मीडिया सेंटर का दूरभाष नंबर 01902.293911 जबकि डीपीआरओ का मोबाइल नंबर 9418069064 है। नियुक्त अधिकारी को आगामी 2 नवंबर को प्रातः 6 बजे उनके कार्यालय स्टाफ सहित राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू में रिपोर्ट करने को कहा गया है।