हमीरपुर । उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर और अन्य सरकारी कार्यालयों हेतु छोटे टैक्सी वाहनों जैसे-महेंद्रा बोलेरो, स्कॉर्पियो, ऑल्टो, स्विफ्ट डिजायर, इटियोस, इनोवा और ट्रैवलर इत्यादि को किराये पर लेने के लिए उपायुक्त कार्यालय ने इच्छुक ट्रांसपोर्टरों, ट्रैवल एजेंसियों और अन्य संबंधित फर्मों से 14 मई शाम 5 बजे तक निविदाएं आमंत्रित की हैं।
उपायुक्त के सहायक आयुक्त अनुपम ठाकुर ने बताया कि निर्धारित अवधि में प्राप्त निविदाएं 15 मई को सुबह साढे ग्यारह बजे खोली जाएंगी।
उन्होंने बताया कि निविदाओं से संबंधित दस्तावेज 1000 रुपये के शुल्क के साथ 14 मई तक उपायुक्त कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। ये दस्तावेज जिला प्रशासन की वेबसाइट एचपीहमीरपुर.एनआईसी.इन से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।
निविदा प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।