शिमला
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने आज यहां बताया कि बोर्ड की विभिन्न 14 कल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र कामगारों को वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान अब तक कुल 5,30,81,946 रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि बोर्ड में कुल 4ए73ए126 मजदूर पंजीकृत हैं जिनमें से वर्ष 2025.26 में अब तक 5,247 कामगारों का पंजीकरण किया गया है। पंजीकृत कामगारों में 70,863 कामगारों की ई.केवाईसी हिम परिवार पोर्टल के माध्यम से की जा चुकी है तथा इस वर्ष 2025.26 में कुल 12,559 कामगारों की ई.केवाईसी की गई है। बोर्ड का संचालन वर्ष 2009 से किया जा रहा है परंतु वर्ष 2021.22 में ही 80,894 कामगारों का पंजीकरण किया गया ।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त बोर्ड द्वारा कुछ मामलों में पिछले माह लाभार्थियों द्वारा क्लेम के लिए जमा करवाए गए 38 फॉर्म का निरीक्षण करने पर सभी 38 फॉर्म झूठे पाए गए। इनमें से 26 लोगों ने पंजीकृत होने के लिए फॉर्म भरे थे तथा 9 लोगों ने लाभ के लिए फॉर्म भरे जबकि 3 पंजीकृत कामगार गलत दस्तावेज़ प्रस्तुत करके लाभ प्राप्त कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि जिला श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा निरीक्षण करने पर 12 मामलों में लोगों ने गलत दस्तावेज़ प्रस्तुत करके बोर्ड की योजनाओं के लाभ प्राप्त किए हैं। झूठे मामलों में दोषी लोगों के विरुद्ध पुलिस थाना बड़सर, हमीरपुर, सुजानपुर व भोरंज में क़ानूनी करवाही हेतु शिकायत एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी धरातल पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा जिन लोगों ने भी बोर्ड की योजनाओं का गलत लाभ उठाया है उनके विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज करवा कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।