आई.टी.फैकल्टी के 5 पदों हेतू 24 जून को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन- राजेश मैहता

बिलासपुर ।  जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि सॉफ्ट ब्रेन इन्फॉर्मेशन टेकनोलॉजी छप्म्स्प्ज्े कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर बलासपुर, द्वारा आई.टी. फैकल्टी के 5 पदों हेतू 24 जून 2024 को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि उमीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आई.टी. फैकल्टी के लिए एम.सी.ए, बी.सी.ए, बी.एस.सी, एम.एस.सी, आई.टी, बी.टेक, एमटेक, आई.टी होना अनिवार्य होगा। उन्होने बताया कि उमीदवार को मासिक मानदेय 11,500 रूपये से लेकर 15,000 रूपये तक दी जाएगी।
उन्होने बताया कि उमीदवार की आयु 18 से 35 तथा पुरुष व् महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 24 जून 2024 को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। उम्मीदवार इंटरव्यू में भाग लेने हेतू एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल पर भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल www-eemis-hp-nic-in  पर पंजीकृत होना अनवार्य है। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी हेतू 8219977227 पर संपर्क कर सकते है।