प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा

परीक्षा में 91440 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 81732 पास

धर्मशाला। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा की टर्म-2 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा है। परीक्षा में 91440 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 81732 पास हुए हैं। 7534 विद्यार्थी फेल हुए है। 1682 की कपार्टमेंट आई है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की टॉप-10 मेरिट लिस्ट में 79 छात्रों ने कब्जा जमाया है। टॉप-10 में स्थान हासिल करने वाले सबसे ज्यादा छात्र हमीरपुर जिले के हैं। हमीरपुर जिले के 32 छात्रों ने टॉप-10 में स्थान हासिल किया है। 21 सरकारी स्कूलों के तीन छात्र और 19 छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है। वहीं 37 निजी स्कूलों के 15 छात्र और 42 छात्राओं ने मेरिट में स्थान पक्का किया है।

छठे स्थान पर 11 विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया है। सभी ने 98.43 फीसदी (689) अंक हासिल किए हैं। हमीरपुर के गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा के अभिनव शर्मा, गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर की अर्शिका शर्मा, हमीरपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊहल की स्वाति संगम, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की काशवी राणा, ग्लोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर की गौरी अवस्थी, बिलासपुर के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल हरलोग के आदर्श शर्मा, ग्लोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर की प्रांजल राणा, कांगड़ा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल करोआ के सक्षम राणा, गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर की आरुषि शर्मा, हमीरपुर के न्यू इरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल परोल के सुधांशु और हमीरपुर के न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर की अंशुल ने संयुक्त रूप से छठा स्थान हासिल किया है।