संजय मांजरेकर पर क्यों भड़के फैंस
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर व ऋषभ पंत के बीच शतकीय साझेदारी हुई। मगर इसके बाद शार्दुल और पंत बैक टू बैक दो ओवरों में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर फैंस के निशाने पर आ गए। असल में जैसे ही संजय मांजरेकर ने शार्दुल की तारीफ की, तो शार्दुल आउट हो गए और फिर जैसे ही उन्होंने पंत की तारीफ की, तो पंत भी आउट हो गए।
भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 466 के स्कोर पर टीम ऑलआउट हुई। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों की लक्ष्य दिया है। भारत की ओर से मैच में रोहित शर्मा ने शतक, पुजारा ने अर्धशतक लगाया। विराट कोहली भी अच्छे दिखे, मगर वह 44 रन पर आउट हो गए।इसके बाद शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत के बीच शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ही बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने जैसे ही शार्दुल की तारीफ की, तभी जो रूट की गेंद पर ओवर्टन ने कैच लिया और 60 रन पर शार्दुल आउट हो गए। इसके बाद ऐसा ही ऋषभ पंत के साथ भी देखने को मिला, जब पंत 50 स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी मांजरेकर ने उनकी तारीफ की और वह भी आउट हो गए। जिसके चलते सोशल मीडिया पर संजय मांजरेकर को फैंस मनहूस बता रहे हैं, कि उनके बोलते ही बल्लेबाज आउट हो गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.