जिला स्तरीय युवा उत्सव
रिकांगपिओ। किन्नौर जिला में आयोजित 2 दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ आज जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस ने की।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन जहां युवाओं में अनुशासन की भावना पैदा करने में सहायक सिद्ध होते हैं वहीं युवाओं की उर्जा का सकारात्मक दिशा में उपयोग भी सुनिश्चित बनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए फिट इंडिया अभियान का उद्देश्य भी युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ कर उन्हें तन व मन से स्वस्थ्य रखना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेल गतिविधियों व खेल अधोसरचनाओं को सृजित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा खेल विभाग द्वारा युवा कल्बों को क्रिकेट व वाॅलिबाॅल इत्यादि खेलों की किटें भी निःशुल्क उपलबध करवाई जा रही हैं।
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग जिला किन्नौर के सौजन्य से आयोजित किए जा रहे 2 दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव में जिला किन्नौर के लगभग 25 पंजीकृत युवा कल्बों के लगभग 350-400 युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान पारम्परिक लोक नृत्य, पारम्परिक समूह गान व पारम्परिक वाद्य यंत्र प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है।
इस अवसर पर युवक मंडल कोठी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
जिला युवा सेवा एवम खेल अधिकारी विक्रम बिष्ट ने इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर कोठी ग्राम पंचायत के प्रधान ओम प्रकाश, पंचायत समिति सदस्य करुणा, पूर्व प्रधान प्रेम सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.