सौर ऊर्जा शिविर रथ मैदान ढालपुर में 23 जून को
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे समापन समारोह की अध्यक्षता
कुल्लू 20 जून। हिमऊर्जा द्वारा ग्रिड से जुड़े घर की छत पर लगने वाले सोलर पॉवर प्लांट लगाने के बारे में जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से सौर ऊर्जा शिविर का आयोजन आगामी 23 जून को किया जाएगा। रथ मैदान ढालपुर में आयोजित की किये जाने वाले इस शिविर का शुभांरभ उपायुक्त आशुतोष गर्ग प्रातः 10 बजे करेंगे। शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
हिमऊर्जा के परियोजना अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने इस संबंध मंे जानकारी देते हुए कहा कि शिविर का उद्देश्य जन साधारण को हिमऊर्जा द्वारा क्रियान्वित किये जा रहे कार्यों की जानकारी उपलब्ध करवाना तथा घर की छत पर लगने वाले सोलर पॉवर प्लांट लगाने की औपचारिकताओं को पूरा करवाने की जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि ग्रिड से जुड़े घर की छत पर लगने वाले सोलर पॉवर प्लांट लगाने के इच्छुक व्यक्ति अपना बिजली का बिल व स्थाई निवास का प्रमाण साथ लाएं।
उन्होंने कहा कि सोलर ग्रिड पावर प्लांट के माध्यम से लोग अपनी बिजली का उत्पादन स्वयं कर सकते है। भारत सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ता 40 प्रतिशत तक का अनुदान इसपर प्रदान किया है। इसके अतिरिक्त सोलर पॉवर प्लांट स्थापित होने के बाद 6000 रुपये प्रति किलोवाट का अनुदान हिमाचल सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में घरेलू उपयोग के लिये 100 लीटर व 200 लीटर क्षमता के सोलर गीजर स्थापित करने पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किये जा रहे 30 प्रतिशत अनुदान का भी लोग लाभ उठाएं।
देवेन्द्र ने जनमानस से आग्रह किया है कि शिविर में आकर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की जानकारी प्राप्त कर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.