आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पदों को आवेदन आमंत्रित
मंडी, 08 जून । बाल विकास परियोजना अधिकारी, रिवालसर ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें नालसन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा बटेहड़, साई, सदोह, चलहर, अप्पर सुराड़ी, सताहन तथा आमलाटाला में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं।
उन्होने कहा कि इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी, रिवालस, जिला मंडी के कार्यालय में 25 जून तक आवेदन कर सकती हैं । उन्होंने बताया कि यदि किसी कारण से कोई उम्मीदवार तय अवधि तक आवेदन नहीं कर पाता है तो साक्षात्कार के दिन भी आवेदक अपने सभी मूल दस्तावेजों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकती है। साक्षात्कार बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर के कार्यालय में 28 जून को होंगे। साक्षात्कार के समय सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करना अनिवार्य होंगी ।
पात्रता के लिए अनिवार्य योग्यताएं
इन पदों के लिए महिला उम्मीदवार सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्र के फीडर एरिया में 1 जनवरी, 2022 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हो। आवेदनकर्ता का परिवार 1 जनवरी, 2022 को सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्र के सर्वे रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास रखी गई है जबकि आंगनबाड़ी सहायिका के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास रखी गई है । उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 35000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। घर से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी, अर्ध सरकारी नौकरी में न हो। इस बारे प्रमाणपत्र उपमण्डलाधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया होना आवश्यक है।
उच्च शैक्षणिक योग्यता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका ,बाल सेविका,बालबाड़ी अध्यापिका,नर्सरी अध्यापिका,सम्बन्धित पंचायत की सिलाई अध्यापिका,ईसीसी केन्द्र में शिशु पालिका के रुप में कार्य अनुभव को अधिमान दिया जाएगा।
स्टेट होम आश्रिता, बालिका आश्रम आश्रिता, अनाथ,विधवा,निराश्रित,तलाकशुदा,
अनिवार्य प्रमाण पत्र
हिमाचली, आयु, शैक्षणिक योग्यता, आय, परिवार रजिस्टर की नकल, सर्वे मंे दर्ज होने बारे प्रमाण पत्रों के अलावा अन्य कोई प्रमाण पत्र यदि हो तो। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोनजा अधिकारी, रिवालसर के कार्यालय दूरभाष 01905-240325 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.