राज्य स्तरीय शूलिनी मेले में लाईट एण्ड साउंड सिस्टम के लिए निविदाएं आमंत्रित
सोलन। अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय सोलन द्वारा राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला के लिए इच्छुक दलों से ठोडो मैदान में 24 जून से 26 जून, 2022 तक आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच प्रकाश एवं ध्वनि प्रणाली (स्टेज लाईट एण्ड साउंड सिस्टम) के लिए अलग-अलग मोहरबंद तकनीकी एवं वित्तीय निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त एवं मेला अधिकारी ज़फ़र इकबाल ने दी।
उन्होंने कहा कि मोहरबंद निविदाएं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन के कार्यालय में 15 जून, 2022 प्रातः 11.00 बजे तक अथवा इससे पूर्व पहुंच जानी चाहिएं। निविदाएं इसी दिन दोपहर बाद 02.00 बजे अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में बोलीदाताओं अथवा उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएंगी।
ज़फ़र इकबाल ने कहा कि केवल उन्हीं बोलीदाताओं की वित्तीय निविदाएं खोली जाएंगी जिनकी तकनीकी निविदा मान्य होगी।
उन्होंने कहा कि निविदा प्रपत्र एवं ब्यौरे की जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय सोलन से किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है। यह जानकारी ूूwww.hpsolan.gov.in पर भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि बोलीदाता को उपायुक्त एवं अध्यक्ष शूलिनी मेला समिति सोलन के नाम पर 50 हजार रुपये की एफडीआर अथवा डिमांड ड्राफ्ट अग्रिम राशि के रूप में देना होगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय सोलन से प्राप्त की जा सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.