आईटीआई हमीरपुर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

हमीरपुर 04 जून। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में संस्थान के ट्रेड सेविंग टेक्रोलॉजी और फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी के 20-20 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से सभी परीक्षार्थियों को पर्यावरण को बचाने संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है और हम सबको मिलजुलकर पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहना चाहिए। यह तभी संभव हो पाएगा जब सभी इसमें सहयोग करेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.