सेवानिवृत्ति पर डीआईसी के जीएम को दी भावभीनी विदाई

हमीरपुर 31 मई। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विजय कुमार चौधरी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर उद्योग विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी तथा उनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना की।
विजय चौधरी ने हमीरपुर में 25 जुलाई 2016 को महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला था और लगभग 6 वर्ष के अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने उद्योग विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के माध्यम से जिला के लगभग 600 युवाओं को लाभान्वित किया गया। नादौन के गांव रिट और बिझड़ी के गांव बल्ह विहाल में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर विजय चौधरी ने विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.