जिला मंडी में 1,48,188 विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल जीरो

मंडी, 30 मई। मंडी जिले में 1 लाख 48 हजार 188 उपभोक्ताओं के बिजली बिल ‘जीरो’ आए हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा अब प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को 60 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की सीमा को बढ़ाकर अब 125 यूनिट तक कर दिया गया है । यह जानकारी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज सुन्दरनगर विकास खंड के बरोटी व चनौल, सदर के कटौला व कुटाहर, बल्ह के कैहड़ व नलसर, गोहर के मझौठी व गोहर, धर्मपुर के घनाला व कोठुंआ, करसोग के बखरोट व कुफरीधार, सराज के छतरी व ब्रयोगी, बालीचौकी के थाची व बनवास, गोपालपुर परसदा व ब्रांग तथा दं्रग के बड़ीधार व सरौंझ में आयोजित कार्यक्रमों में कलाकारों द्वारा लोगों को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई ।
कलाकारों ने बताया कि जनता को और सहूलियत देते हुए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री रोशनी योजना में गरीब परिवारों को ‘फ्री’ बिजली कनेक्शन एवं मीटर लगाने का भी प्रबंध किया है। इस योजना में मंडी जिले में अब तक 2774 उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजला कनेक्श्न और ‘फ्री’ मीटर लगाए गए हैं। इस पर करीब 1.50 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.