मंडी जिले में हिमकेयर योजना के तहत 21,788 लोग लाभान्वित
मंडी, 27 मई । मंडी जिले में हिमकेयर योजना के तहत 21,788 लोग लाभान्वित हुए हैं तथा इन्हें 8.86 करोड़ रूपये के लाभ दिए गए हैं । जिले में 1 लाख 9 हजार 926 लोगों ने योजना में अब तक अपना पंजीकरण कराया है। यह जानकारी वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान अर्जित उपलब्धियों तथा योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विभाग के कलाकारों ने आज सुन्दरनगर विकास खंड के बायला व चमुखा, सदर के सैण व मराथू, बल्ह के रिवालसर व सिध्याणी, गोहर के किलिंग व सिल्हण, धर्मपुर के चोलथरा व तन्यार, करसोग के खादरा व कुठेहड़, सराज के रोड़ व धार, बालीचौकी के कोटाधार व कथयारी, गोपालपुर पिंगला व थौना तथा दं्रग के बरोट व लपास में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों को दी गई ।
कलाकारों ने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति पैसे की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री की इस सोच को साकार करने में हिमकेयर योजना बहुत कारगर रही है, जिसमें पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये सालाना का स्वास्थ्य बीमा कवर मिला है।
जनता को और सहूलियत देते हुए सरकार ने अब हिमकेयर में नए परिवारों का पंजीकरण पूरे वर्ष करने का निर्णय लिया है वहीं इसकी नवीनीकरण अवधि 3 वर्ष के लिए बढ़ा दी गई है। अब एक साल की फीस में ही हिमकेयर कार्ड तीन साल के लिए बनेगा।
सभी प्रदेशवासियों विशेष तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इससे बहुत मदद मिली है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.