जिला के स्वास्थ्य संस्थानों में 26 अप्रैल तक निःशुल्क स्वास्थ्य मेलों का आयोजन
मंडी, 20 अप्रैल । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंडी जिला में आजादी का अमृत महोत्सव केे उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है । 26 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले इन मेलों में लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं । उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की सभी तक पहुंच बनाने, गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाने के उदेश्य से जिला मंडी में इन स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को सिविल अस्पताल जंजैहली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डैहर, साामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालसर तथा सिविल अस्पताल गोहर में, 22 अप्रैल को स्वास्थ्य खंड पधर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलद्वाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बग्गी, सिविल अस्पताल संधोल तथा 26 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटौला में आयोजित किये जायेंगे । इससे पहले 18 से 20 अप्रैल तक विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में इस तरह के मेले लगाए जा चुके हैं ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की जायेगी । स्वास्थ्य मेले के दौरान आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री हिमाचल हिम केयर कार्ड तथा डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड भी बनाए जायेंगे । उन्होंने बताया कि इस दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ, चमड़ी रोग विशेषज्ञ द्वारा लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच के अतिरिक्त शुगर बी.पी. की जाँच भी की जायेगी । साथ ही स्वास्थ्य विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुँचाने हेतु स्वास्थ्य प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी। इन मेलों में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में मरणोपरांत देह दान के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जायेगा ।
उन्होंने क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, युवा व महिला मंडलों के प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों, आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस बहुमूल्य सुविधा का प्रचार-प्रसार संबंधित क्षेत्र के लोगों तक पहुँचने में सहयोग करें, ताकि स्वास्थ्य मेले में आम जनता को इन स्वास्थ्य मेलों का लाभ मिल सके ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.