जिला परिषद सदस्य कविता कान्टू ने फंदा लगाकर की शिमला में आत्महत्या
शिमला। शिमला जिला के रामपुर से जिला परिषद सदस्य कविता कन्टू शिमला के आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार कविता ने समहरहिल सांगटी के जंगलों में तुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। कविता की उम्र करीब 26 वर्ष है।
रामपुर उपमंडल के झाकड़ी वार्ड से जिला परिषद सदस्य कविता कन्टू का शव शहर के समरहिल इलाके में पेड़ से लटका मिला है। 26 वर्षीय कविता रामपुर के गांव मझौली की रहने वाली थी और समरहिल के सांगटी क्षेत्र में एक किराये के कमरे में रहती थी
पुलिस मौके पर मौजूद है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कविता ने प्रदेश विश्वविद्यालय से इतिहास में एमफिल की थी। इसके अलावा उसने यूजीसी नेट भी पास किया था। कविता समरहिल क्षेत्र में एक किराये के कमरे में रहती थी और पीएचडी की तैयारी कर रही थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.