डोर स्टेप डिलिवरी के लिए ऑनलाइन निविदा आमंत्रित  

शिमला।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, शिमला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक गोदाम रोहडू व डोडरा-क्वार से सम्बद्ध उचित मूल्य की दुकानों तक वर्ष 2025-26 के लिए खाद्यान्नों के परिवहन व ढुलान कार्य (डोर स्टेप डिलिवरी) के लिए ऑनलाईन निविदा आमंत्रित की गई है, यह निविदा ऑनलाईन पोर्टल (https://hptenders.gov.in) पर दिनांक 08.05.2025 को प्रातः 11 बजे तक पर भरी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि उक्त निविदाओं का विवरण गोदामवार संक्षिप्त में उपरोक्त पोर्टल में दिया गया है, उक्त निविदाओं के सम्बंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले. शिमला जिला शिमला के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष न0 0177-2657022 पर सम्पर्क कर सकते है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.