फर्स्ट थाईलैंड किक बाॅक्सिंग वर्ल्ड कप में चिढ़गांव की बेटियों ने हासिल किए पदक
उपायुक्त ने दी बधाई, दोनों खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए किया सम्मानित
थाईलैंड के बैंकाॅक शहर में 07 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2025 तक आयोजित फर्स्ट थाईलैंड किक बाॅक्सिंग वर्ल्ड कप में जिला शिमला के चिढ़गांव क्षेत्र की दो बेटियों ने पदक जीत कर जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में दीक्षिता शिलाल ने सिल्वर पदक और सनिका लल्टवान ने कांस्य पदक हासिल किया है।
वहीं दीक्षिता शिलाल सुपुत्री स्व. केशव राम चौहान गांव डिसवानी डाकघर कलोटी तह. चिढ़गांव ने माइन्स 56 किलोग्राम की श्रेणी में सिल्वर पदक हासिल किया है। 2014 से 2018 तक किक बॉक्सिंग की जिला मण्डी और जिला शिमला के रोहड़ू में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उन्होंने सिल्वर पदक हासिल किए। 2019 में इंटर कॉलेज खेला और कांस्य पदक हासिल किया। 2019 में किक बॉक्सिंग की शुरुआत की और रोहडू में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता, कुल्लू में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तथा हरियाणा के रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था। वर्ष 2020 और 2022 में गोवा में आयोजित नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर पदक हासिल किया। 2023 खेलों इंडिया शिलारू में स्वर्ण पदक और 2024 में सीनियर नेशनल गोवा में कांस्य पदक जीता। 2025 में भारत की पहली ऐसी खिलाड़ी बनी हैं जिन्होंने किक बाक्सिंग की गाला फाईट में स्वर्ण पदक और गाला फाईट बेल्ट हासिल की है। दीक्षिता अपनी बीए फस्र्ट सेमेस्टर की पढ़ाई सीमा काॅलेज रोहडू से कर रही है। उनके पिता का निधन हो चुका है और उनकी तीन बहनें हैं फिर भी उनकी माँ ने हमेशा उन्हें खेलने के लिए प्रेरित किया है।
एकेडमी के माध्यम से अन्य खिलाडियों को दे रही प्रशिक्षण
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.