विधायक नाहन, अजय सोलंकी का विशेष मानवीय पहल

नाहन ।  विधायक नाहन,  अजय सोलंकी, ने आज नाहन के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित ट्रेड फेयर के दौरान पच्छाद तहसील के आदर्श बाल निकेतन के निराश्रित बच्चों से विशेष मुलाकात की। इन बच्चों के साथ समय बिताकर उन्होंने न केवल उनकी समस्याएं सुनीं, बल्कि उनके प्रति अपनी संवेदनशीलता और आत्मीयता का भी परिचय दिया।
विधायक  सोलंकी ने इन बच्चों को शहर के प्रसिद्ध “सिटी हार्ट” रेस्टोरेंट में लंच के लिए आमंत्रित किया। खास बात यह रही कि उन्होंने स्वयं बच्चों को खाना परोसा और उनके साथ भोजन करते हुए उनकी बातों को गहराई से सुना। बच्चों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था।  सोलंकी ने इस अवसर पर कहा, “इन मासूम बच्चों के साथ समय बिताकर और उनके साथ भोजन करते हुए मुझे स्वर्गीय अनुभूति हुई। यह मेरे जीवन का बेहद खास पल था।”
उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में निराश्रित बच्चों के लिए कई विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। सुख आश्रय योजना के अंतर्गत जल्द ही निराश्रित बच्चों के लिए हवाई यात्रा और फाइव-स्टार होटल में रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।  सोलंकी ने कहा, “मुख्यमंत्री जी का यह दृष्टिकोण हर जरूरतमंद तक पहुंचने और उनकी मदद करने का है। मैं भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए समाज सेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बना रहा हूं।”
मानवता और सेवा का संदेश:
 सोलंकी ने अपनी इस पहल के माध्यम से यह संदेश दिया कि समाज के जरूरतमंद और निराश्रित बच्चों की सहायता करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में ऐसे अवसर निकालें जब वे इन बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें आत्मीयता और प्यार दे सकें।
विधायक कार्यालय का संकल्प:
 अजय सोलंकी ने यह वादा किया कि वे आने वाले समय में इन बच्चों के लिए शिक्षा, रोजगार और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि भगवान मुझे बार-बार ऐसे मौके देंगे, ताकि मैं जरूरतमंदों की अधिक से अधिक सेवा कर सकूं।”
यह पहल समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को दर्शाती है, जो उनके नेतृत्व को और अधिक प्रभावशाली और प्रेरणादायक बनाती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.