केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा
निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना सुनिश्चित करें अभ्यर्थी: एडीएम
मंडी । अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ0 मदन कुमार ने 4 अगस्त को वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, मंडी में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा के सभी अभ्यार्थियों से निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र में पहुंचने को कहा है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा दो सत्र में होगी । पहला सत्र प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक होगा । इन परीक्षाओं में कुल 462 परीक्षार्थी भाग लेने जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थी अपने साथ अपना इ-एडमिट कार्ड अवश्य लाएं। उन्होंने बताया कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे तथा उसके उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी।इसलिए सभी परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र में पहुंचना सुनिश्चित करें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.